लू-तापघात के लिए चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध रहे सभी आवश्यक दवाईयां– अतिरिक्त जिला कलेक्टर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लू-तापघात के उपचार हेतु सभी तरह की दवाईयां चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध रहें। आमजन को भी इस बारे में विशेष सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जावें। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जावें।
उन्होंने निर्देश दिए कि हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के प्रकरणों में प्रसव के लिए सुरक्षित जगह पर गर्भवती महिलाओं को शिफ्ट करने के लिए बीसीएमएचओ सूची बनाएं। साथ ही टीकाकरण और प्रसव पूर्व की जांचों के लिए भी सर्वे करवाया जावें।
उन्होंने निर्देश दिए कि मॉं वाउचर योजना के तहत पात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिकित्साधिकारी टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए ऐसे रोगियों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए व्यक्तिगत संपर्क रखें और उनके उपचार पर निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि टीबी रोगियों की पहचान के लिए सेम्पल की संख्या बढाई जाए। साथ ही टीबी के रोगी मिलने पर उन्हें पूर्ण उपचारित किया जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जावें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर सहित ब्लॉक सीएमएचओ, चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहें।