क्राइमताजातरीनश्योपुर

आबकारी की चैकिंग में ढाबो से जब्त की गई शराब

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा एवं ग्वालियर संभाग आबकारी उपायुक्त  संदीप शर्मा के निर्देशों के तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी  कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक रूप से ढाबो की चैंकिग करते हुए तीन ढाबों से शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।
गत 11 एवं 12 जुलाई की रात्रि को आबकारी टीम द्वारा बिनेगा नाका और टेटरा तिराहे पर रोड चेकिंग की गई, साथ ही आबकारी बल द्वारा वृत्त विजयपुर के वीरपुर स्थित कैला देवी ढाबा, पुष्पा ढाबा और सनम ढाबा पर दबिश दी गई, आबकारी बल के पास सूचना थी कि उक्त ढाबों पर अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है, तीनों ढाबों से आबकारी बल ने 20 पाव प्लेन, 45 पाव मसाला देशी मदिरा जप्त की गई।
कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए, उक्त कार्रवाई में जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 6170 रुपये पाई गई।कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक  बृजराज शर्मा, आरक्षक  राजेंद्र शर्मा,  कोक सिंह रावत एवं  वृगभान जाटव सहित होमगार्ड सैनिक मौजूद रहें।