ताजातरीनश्योपुर

एफएलसी के बाद ईव्हीएम मशीनो के लिए मॉकपोल की प्रक्रिया आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार एफएलसी के बाद ईव्हीएम मशीनो के लिए राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया आयोजित की गई। इस अवसर पर एफएलसी की गई, ईव्हीएम मशीनो में से रेण्डमली 5 प्रतिशत मशीनो पर मॉकपोल किया गया तथा एफएलसी की गई मशीनो को ईव्हीएम गोदाम के पृथक-पृथक कक्षो में रखकर स्टांगरूम को शील्ड किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव, दिनेश दुबोलिया भाजपा, मोहम्मद अशरफ एवं  रजाक अहमद कांग्रेस,  जमील अहमद बसपा, इलेक्शन सुपरवाईजर लोकेन्द्र यादव, इरफान खान आदि उपस्थित थे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी की गई ईव्हीएम मशीनो पर मॉकपोल की प्रक्रिया की गई, जिसके तहत रेण्डमली चयनित 5 प्रतिशत मशीनो में वोट डालकर देखे गये, इस दौरान सात मशीनो में 1200 तथा 13 मशीनो में एक हजार और 13 मशीनो में 500 वोट डाले गये तथा वीवीपीएटी मशीन से निकली पर्चियों का डाले गये मतो अनुसार मिलान किया गया। इस प्रकार से मॉकपोल कर ईव्हीएम मशीनो की कार्य प्रणाली जांची गई तथा उपयुक्त पाये जाने पर सभी मशीनों को स्टांगरूम में रखवाकर शील्ड करने की कार्यवाही की गई।