ताजातरीनराजस्थान

अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त ने किया सीएचसी, स्‍कूल व अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता कुमारी तिवारी ने गुरुवार और शुक्रवार को बूंदी जिले के धनेश्वर और डाबी स्थित स्कूलों, चिकित्सा केंद्रों और अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई की अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चिकित्सा सेवाओं पर संतोष जताया।

धनेश्वर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निरीक्षण में सामने आया कि कई विद्यार्थी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, जिसका सीधा असर उनके शैक्षणिक स्तर पर पड़ रहा है। उन्‍होंने इस संबंध में प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क करने और उन्हें नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्‍होंने बताया कि आरएपीपी (RAPP) के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित इस स्कूल के समुचित विकास और संसाधनों के लिए वे आरएपीपी के केंद्र निदेशक से वार्ता करेंगी, ताकि सीएसआर के तहत विद्यालय का कायाकल्प हो सके।

अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त ने डाबी में अन्‍नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्‍होंने अन्‍नपूर्णा रसोई में खाना खाया और भोजन की गुणवत्‍ता को संतोषजनक बताया। उन्‍होंने डाबी के नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि अन्‍नपूर्णा रसोई में आमजन के बैठकर खाना खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावें।
उन्‍होंने डाबी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर यहां की व्‍यवस्‍थाओं की सराहना की। उन्‍होंने वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया। इस दौरान अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त को परिजनों ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ समय पर इलाज कर रहे हैं और उनका व्यवहार सहयोगात्मक हैं।