ताजातरीनराजस्थान

अतिरिक्त निदेशक ने ली उर्वरक संबंधी समीक्षा बैठक

बूंदी.Krishnakan5Rathore/ @www.rubarunews.com- कृषि (विस्‍तार) कोटा खण्ड कोटा के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार शर्मा व कोटा संभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र पाठक ने गुरूवार को संयुक्‍त निदेशक कृषि कार्यालय में उर्वरक सम्बन्धी समीक्षा बैठक ली।
बैठक में अतिरिक्‍त निदेशक ने हिण्डोली क्षेत्र एवं कमाण्ड क्षेत्र के अति आवश्यक यूरिया वाले क्षेत्रों के लिए चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड एवं संयुक्त निदेशक कृषि (आदान) कृषि आयुक्तालय जयपुर पर वार्ता कर विश्‍वास दिलाया कि क्षेत्र में निरन्तर युरिया की आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे है।
इससे पहले अतिरिक्त निदेशक ने आदान विक्रेताओं का निरीक्षण किया। साथ ही सहायक कृषि अधिकारियों को भी वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि वितरण व्यवस्था सुव्यवस्थित रहें। इस दौरान उन्‍होंने किसानों से भी अपील की कि यूरिया क्रय करने के लिए अपनी कृषक जमाबंदी साथ लेकर आएं।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) कौशल कुमार सोमानी, एवं सहायक निदेशक कृषि (वि0) राजेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।