अपर कलेक्टर ने कोरोना वॉलेंटियर को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण हेतु मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत वॉलिंटियर के रूप में जिले में उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य को रेखांकित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने प्रदान किए गए।
मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की अभिनव अनूठी पहल में कोरोना वोलेंटियर अभियान के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले पंजीकृत वॉलिंटियर्स को सभागार कलेक्ट्रेट दतिया में अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय द्वारा विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, आदिशक्ति युवा मण्डल सरसई से सुबोध शर्मा, बलवीर पांचाल सचिव प्रस्फुटन समिति सेंमई, अशोककुमार शाक्य जिला बाल अधिकार मंच, पीयूष राय जवाहरलाल नेहरू युवा मंडल को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए और भविष्य में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय व प्रभावी सहभागिता हेतु संलग्न रहने की अपील की ताकि हम आपदा व महामारी के दौर में जागरूक होकर स्वयं सुरक्षित रह सकें साथ ही अन्य को भी सहयोग करते हुए जागरूक कर सकें।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सिंघई, जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद मुनेन्द्र शेजवार, ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र लिटौरिया, यू एन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश पैकरा डीपीसी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद ने दी।