TOP STORIESताजातरीनश्योपुर

अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही, जेसीबी चलाकर रास्तो को किया नष्ट

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एसडीएम श्री गगन सिंह मीणा एवं तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा दो अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी चलाकर कॉलोनी में बनाये गये रास्तों को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कस्बा श्योपुर के सर्वे क्रमांक 410, 411, 412 में गिर्राज गुप्ता द्वारा लगभग 18 बीघा रकबे में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जाकर रास्तों का निर्माण कराया गया था। इसी प्रकार सलापुरा हल्के में सर्वे क्रमांक 156 एवं 157 में स्थित दो बीघा भूमि में सत्यनारायण माली द्वारा कॉलोनी काटी गई थी तथा उसमें रास्ते बनाये गये थे।
इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम  गगन सिंह मीणा एवं तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा दोनो कॉलोनियों के अंदर बनाये गये रास्तों को जेसीबी के माध्यम से नष्ट कराने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर आरआई  दिव्यराज धाकड सहित हल्का पटवारी  पुरूषोत्तम राठौर एवं  सियाराम जाटव उपस्थित थे। उक्त दोनो कॉलोनियां चंबल नहर के पास रेलवे लाइन के किनारे पर स्थित है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com