राजस्थान

जल जीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन कर तय समय में हासिल करें लक्ष्य- कलेक्टर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टेªट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए समयबद्धता के साथ लक्ष्यों को पूरा किया जाए। जनभागीदारी के लिए ग्रामीणों को जागरुक एवं प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल सुविधा से वंचित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जावे। उन्होंने मिशन अंतर्गत जिले में हुई अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी देवकीनंदन व्यास ने जल जीवन मिशन अंतर्गत अर्जित प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, उपनिदेशक कृषि विस्तार रमेश चन्द जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—–