नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी लोकेश उर्फ गन्ना को गिरफ्तार करने में बसोली थाना पुलिस को सफलता मिली।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना बसोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी लोकेश कुमार उर्फ गन्ना को गिरफ्तार किया।
बसोली थानाधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में 3 दिसंबर को फिऱयादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से खेत पर जाने की कहकर गई थी, जो वापस नहीं आई। जिसका आस पास गांव में व रिस्तेदारी में तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर जांच करते हुए विशेष टीम का गठन कर नाबालिक की तलाश हेतु आंसुचना का संकलन किया।
इन्होंने बताया कि अपहर्ता नाबालिक बालिका की तलाश हेतु बून्दी, कोटा, भीलवाडा, शाहपुरा मे विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर नाबालिग बालिका को मनोहरपुरा जिला शाहपुरा से लोकेश कुमार उर्फ गन्ना पुत्र जगन्नाथ उम्र 24 साल निवासी शीतला का खेङा थाना बसोली जिला बून्दी के कब्जे से दस्तयाब किया गया। आरोपी लोकेश कुमार उर्फ गन्ना ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम भी दिया, जिस पर आरोपी लोकेश कुमार उर्फ गन्ना को जुर्म धारा 137(2), 87, 65(1) ठछैव 5(स्)/6 पोक्सो एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।
अपहर्ता नाबालिग बालिका की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम में बसोली थानाधिकारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में एचसी भागचन्द, कानि. रामविलास, पेमाराम, सुनीता, शंकरलाल, प्रभुदयाल, विनोद शामिल रहे।