बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर आजाद पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाई जा रहे स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर आजाद पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा रहे । प्रदेश उपाध्यक्ष मीणा ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता थे । उन्होंने देश के सभी वर्गों को मध्य नजर रखते हुए संविधान का निर्माण किया । हम सबको उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि संगोष्ठी को पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिल्या, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, कार्यक्रम जिला संयोजक राकेश बोयत ,स्थापना दिवस जिला संयोजक संजय लाठी, जिला महामंत्री योगेंद्र श्रंगी ने भी संबोधित किया । तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, केपाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाडा, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, पूर्व उप जिला प्रमुख बृजबाला गुप्ता, उमेश आर्य ,कमलेश रेगर, रजनी छाबड़ा मंचासीन रहे । संगोष्ठी के पश्चात वाहन रैली निकाली गई । वाहन रैली आजाद पार्क से शुरू होकर सब्जी मंडी रोड, कोटा रोड, एक खंभे की छतरी ,खोजा गेट रोड , गयात्री नगर होते हुए लंका गेट स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंची जहां पर बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीपदान किया गया । रैली में बाबा साहब अमर रहे , भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे ।