क्राइमताजातरीनराजस्थान

रॉयल्टी टीम और बजरी माफियाओं के बीच मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर घायल पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के मामले में पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इससे पहले रॉयल्टी वसूली और बजरी परिवहनकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।नैनवां एसएचओ कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर बीती रात पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान कॉन्स्टेबल आरिफ और रामेश्वर ने चेकिंग के दौरान अवैध बजरी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। वाहनों को थाना परिसर में लाकर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई है।
रात को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रजलावता चौराहे पर रॉयल्टी वसूली टीम और बाजरी परिवहनकर्ताओं का पीछा कर रही थी। दोनों पक्ष चौराहे पर आमने-सामने आ गए, जहां बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि यह मामला अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंचा है। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली।
अवैध बजरी का परिवहन टोंक जिले के बनेठा इलाके से बनास नदी से किया जा रहा था। यहां से सात ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बनास नदी की बजरी भरकर रवाना हुए। इसकी भनक रायल्टी टीम को लगी तो उनका पीछा शुरू किया। अवैध बजरी का परिवहन करते हुए ये लोग टोंक जिले के बनेठा, उनियारा और अलीगढ़ थाना क्षेत्र से होकर नैनवां इलाके तक पहुंचे थे। मारपीट की घटना के दौरान कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर भागने में सफल रहे। वहीं भागने की जल्दबाजी में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।