ताजातरीनराजस्थान

संदिग्ध गतिविधियो व लडाई झगडे में लिप्त 8 व्यक्ति गिरफ्तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु बून्दी पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए शहर के देवपुरा स्थित गणेश बाग रोड पर संदिग्ध गतिविधियों व लडाई झगडे में लिप्त 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिप्त 3 महिलाओं को पूछताछ के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर भिजवाया गया।
सदर थाना थानाधिकारी रमेश चन्द आर्य ने बताया कि कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि गणेश बाग रोड हरिधाम कॉलोनी बूंदी में लडाई झगडा हो रहा हैं। जिस पर गणेश बाग रोड पहुंचने पर बृजकंवर पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासी मीलो का बरडा गणेश बाग बूंदी के मकान पर कुछ व्यक्ति लडाई झगडा कर रहे थे उन्हें छुडवाया। इस दौरान वहां पर मौजूद महिला व पुरुष को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आएं। संदिग्ध युवक व युवतियों से पहचान पत्र इत्यादि मांगा तो कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया उनके नाम पता पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर निर्देशानुसार पूछताछ हेतु डिटेन कर यशवंत पुत्र बालकिशन जाति रेबारी, उम्र 21 साल, निवासी मोहनपुरा, थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी, सोनू पुत्र गुलाबचन्द उम्र 21 साल जाति माली, निवासी धाणा का बाडा, हिण्डोली बूंदी, नरेन्द्र सिंह पुत्र भाग सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सरोण्डी थाना सरोण्डी जिला कोटपूतली, मनीष पुत्र रतनलाल जाति माली उम्र 26 साल निवासी अमरसर थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण, अनुराग जरैना पुत्र मुरारी लाल मीणा उम्र 28 साल निवासी दानालपुर, थाना श्री महावीरजी जिला करौली हाल कंचनजंगा अपार्टमेंट सेक्टर 8 इंदिरा गांधी नगर थाना जगतपुरा जयपुर, नवीन्द्र कुमार मीणा पुत्र शिवराम जाति मीणा, निवासी दादरेण पुलिस थाना बयाना जिला भरतपुर, सुदीप्त सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह जाति जाट उम्र 27 साल, निवासी सारस चैराहा भरतपुर थाना मथुरागेट जिला भरतपुर, चरणजीत सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गोपालनगर भरतपुर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। वहीं 03 महिलाओ को बाद पूछताछ के वन स्टॉप सेन्टर बूंदी दाखिल करवाया गया।
वहीं बृजकंवर के सिर से खून निकलने के कारण उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और बृजकंवर के पर्चा बयान लेकर पर्चा बयान पर आरोपीगण नवीन्द्र कुमार मीणा पुत्र शिवराम जाति मीणा, निवासी दादरेण पुलिस थाना बयाना जिला भरतपुर, सुदीप्त सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह जाति जाट उम्र 27 साल, निवासी सारस चैराहा भरतपुर थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर, चरणजीत सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गोपाल नगर भरतपुर के विरुद्ध धारा 115(2), 126(2), 189(2), 324(4), 109(1), बीएसएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्म किया गया।