राजस्थान

 76 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त-चालान काटे76 kg single use plastic seized-invoice cut

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य प्रदूषण नियत्रंण मण्डल व नगर परिषद द्वारा संयुक्त रुप से बून्दी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक आईटम्स के उत्पादन, निर्यात, भण्ड़ारण, वितरण, बिक्री एवं उपयोग पर रोकथाम लगाने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चौमुखा बाजार स्थित थोक विक्रेता की दुकान व गोदाम पर छापेमारी कर 73 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद प्लास्टिक के ग्लास, चम्मच, कांटे सहित 3 किलो प्लास्टिक थैलियां जब्त की गई तथा दो हजार रुपये का चालान काटा गया।

76 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त-चालान काटे76 kg single use plastic seized-invoice cut

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी निधि खंडेलवाल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक आईटम्स का उपयोग व बिक्री न करने की हिदायत भी दी गई। इस प्रकार की कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी तथा कार्यवाही में दोषी पाये जाने पर और भारी जुर्माने लगाये जायेंगे एवं नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।