युवा संगम के माध्यम से 72 युवाओं को मिली नौकरी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगम का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कराहल में आयोजित युवा संगम के माध्यम से विभिन्न कंपनियों द्वारा 72 युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्रदान किये गये। शिविरर में 95 युवको का पंजीयन किया गया था।
ईगल सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपेरटर, हेल्पर, हेतु एवं आयशर अकैडमी शिवपुरी द्वारा ऑटोमोटिव तकनीशियन और ड्राइविंग फोर व्हीलर तीन माह के आभासी प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। युवा संगम मैं कैरियर मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे 19 युवको की काउंसलिंग की गई। स्वरोजगार अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा 03 हितग्राही को के.सी. सी के लिये चयनित किया गया।
इस अवसर पर श्रम विभाग श्योपुर के श्रम उप निरीक्षक प्रमोद मीणा द्वारा प्रतिभागियों को श्रम कानूनों के महत्वपूर्ण प्रावधानों जैसे न्यूनतम वेतन, ग्रेच्यूटी (उपादान) भुगतान, बोनस, समान पारिश्रमिक, कार्य के घंटे, ओवर टाइम, साप्ताहिक अवकाश जैसे सभी अधिनियमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी आशीष कुमार जैन, नीरज चिड़ार, बीईओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, उमाशंकर रजक आदि उपस्थित रहें।