7.65 करोड़ से सामुदायिक भवन और स्कूलों में कक्षा-कक्षों का होगा निर्माण
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। लोकसभा कैम्प कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा जिले के लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में 7.65 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवनों, स्कूलों में नए कक्षा-कक्षों और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। सामुदायिक भवनों से स्थानीय निवासियों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी स्थान मिलेगा। विद्यालयों में नए कक्षा-कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा।
*इन गांवों में होंगे सामुदायिक भवन*
ग्रा.प. अरण्डखेड़ा के अरण्डखेड़ा और पीपलहेड़ी, ग्रा.प. कसार के ग्राम कसार और खानपुरिया, ग्रा.प. जाखोड़ा, ग्रा.प. मंडाना के मंडाना के मुकुन्दपुरा, ग्रा.प. मांदिलया के मांडलिया व हनोतिया, ग्रा.प. भंवरिया के रावंठा में 3.25 करोड़ से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
*विद्यालयों में कक्षा-कक्षों का निर्माण*
ग्रा.प. कोलाना के कोलाना, बावड़ीखेड़ा, बंजारों का टाण्डा, पाचनकुई, ग्रा.प. गन्दीफली के गन्दीफली,भगवानपुरा, ग्रा.प. जाखोड़ा के जाखोड़ा, अभयपुरा, कादीहेड़ा, ग्रा.प. भीमपुरा के भीमपुरा व रामनगर, ग्रा.प. मांदलिया के हीरापुरा और दौलतपुरा, ग्रा.प. काल्याखेड़ी के उम्मेदपुरा, ग्रा.प. भंवरिया के भंवरिया व रावंठा, सोहनपुरा व मोहनपुरा में 2-2 कक्षा-कक्षों का निर्माण 3.90 करोड़ होगा। ग्रा.प. मंडाना में 50 लाख की लागत से खेल मैदान का निर्माण होगा।