69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-
खंडार स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खंडार में आज 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ जिनमें संपूर्ण जिले के 26 विद्यालयों के 276 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,1500 मीटर दौड़ 3000 मीटर दौड़ 100 मीटर बाधा दौड़,110 मीटर बाधा दौड़,400 मीटर बाधा दौड़ आदि रनिंग इवेंट्स के साथ ऊंची कूद,लंबी कूद,त्रिकूद, बांस कूद,गोला फेंक,तश्तरी फेंक,भाला फेंक हैमर फेंक,3 किमी वॉक,4x 100 मीटर रिले, 4x 400 मीटर रिले आदि कई इवेंट्स का आयोजन किया गया जिनके विजेता छात्रों को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया।
*यह रहा रिजल्ट*
अंडर 17 छात्रों में 100 मीटर में निश्चल गौतम ने प्रथम, वंश प्रताप सिंह ने द्वितीय तथा राजदीप गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में संजय सैनी ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय और जीतराम जात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, U 17 वर्ग में छात्रों की 100 मीटर दौड़ में खुशबू सैनी ने प्रथम स्थान, गोलमा मीणा ने द्वितीय स्थान तथा मुस्कान मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप में खुशबू सैनी ने प्रथम स्थान, सपना बैरवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक के छात्रा वर्ग में कृष्णा जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
*ये रहे अतिथि*
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महावीर सिंह गंडासिया मंडल अध्यक्ष भाजपा मुख्य अतिथि एवं जुगल किशोर चौधरी सरपंच बहरावंडा कला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में बंटी बना पूर्व सरपंच पाली, महेंद्र माली युवा नेता, गोविंद मथुरिया एडवोकेट, बलराम चौधरी,कर्णफूल मीणा प्रदेश अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ, मीठालाल मीणा जिलाअध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ, पूनम शर्मा भामाशाह गुरुकृपा सर्विस सेंटर, राजेंद्र चौधरी भामाशाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी टीम प्रभारी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण प्रदर्शनों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नायपुर की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही।