ताजातरीनराजस्थान

अमावस्या की देर रात शहर में संपन्न हुआ नेत्रदान, देर रात 1ः30 बजे टीम ने लिया नेत्रदान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बूंदी शहर में नेत्रदान का कार्य दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है,जिसकी बानगी रविवार देर रात्रि को दिखाई दी, जब देर रात 1ः30 बजे शाइन इंडिया की टीम ने नेत्रदान प्राप्त किया।
पिछले कुछ समय से सिंधी समाज में नेत्रदान की प्रति काफी जागरुकता बढ़ी है। रविवार देर रात 12 बज़े, बालचंद पाड़ा निवासी शंकर लाल आहूजा का आकस्मिक निधन हो गया। जिनके निधन की सूचना मिलने के बाद उनके बेटे नितेश और अक्षय आहूजा ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र बूंदी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश बिलोची और महेश चांदवानी को पिताजी के नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया।
ज्योति मित्र महेश चांदवानी ने बताया कि ने बालचंद पाड़ा निवासी शंकर लाल आहूजा के नैत्रदान की सहमति मिलने के बाद शाइन इंडिया डॉ. कुलवंत गौड़ ने देर रात 1.30 बजे परिजनों के बीच नैत्रदान प्रक्रिया को संपन्न किया।