ट्रक ने बाइक को कुचला, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नेशनल हाईवे पर स्थित रामगंज बालाजी के पास रोड कट से सड़क पार कर रहे बाइक चालक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जबरदस्त टक्कर लगने से मोटरसाइकिल धूं-धूं कर जल उठी और इस आग ने सब्जियों से भरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक अलोद निवासी 35 वर्षीय आबिद अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना के बाद आग लगने से नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग जाम में फंसे बेहाल होते रहे। सूचना पर सदर थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से ट्रक और बाइक जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि हादसा बाइक चालक के हाइवे कट से सड़क पार करने के दौरान हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर बने अव्यवस्थित कट आए दिन मौत को दावत देते हैं। प्रशासन को बार-बार शिकायतें करने के बावजूद सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार ट्रकों और खतरनाक कटों के चलते लगातार हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है।
हादसे की सूचना पर नगर परिषद से रवाना हुई दमकल हाइवे पर लगे जाम में फंस गई। अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल घटना स्थल के लिए दमकल की गाड़ियां रवाना कर दी गई थी। हालांकि हाइवे पर दोनों साइडों पर बड़े वाहनों के फंसे होने से दमकल को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 5 मिनट दमकल जाम में ही फंसी रही। पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों ने वाहनों को एक ओर कर दमकल वाहनों को दुर्घटना स्थल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि ट्रक की आगे की केबिन पूरी तरह से जल चुकी थी, जबकि ट्रक के पीछे भरा मॉल और बॉडी सुरक्षित है। बाइक टकराने के बाद ट्रक के नीचे फंस गई। बाद में बाइक में आग लग गई, जिसने ट्रक को भी अपने आगोश में ले लिया।