कच्चे मकान पर चद्दर डालने के नाम पर लिए 5 हज़ार, मंत्री ने दिए एफ आई आर के निर्देश
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मंत्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र की रामगंज मंडी की तहसील रामगंजमंडी की ग्राम पंचायत देवली खुर्द मे आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर मे सचिन पुत्र बाला राम निवासी जगपुरा ने अपनी पत्नी के साथ उपस्थित होकर मंत्री को लिखित शिकायत की कि धरनावद ग्राम पंचायत के राशन डीलर सचिन पुत्र देवराज ने तीन साल पहले उस के कच्चे मकान पर चद्दर डलवाने के नाम पर 5 हज़ार रूपये ले लिए! फार्म भरने के नाम पर राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पास बुक भी ले ली! तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक चद्दर नहीं डलवाई और पैसे भी नहीं लौटा रहा है! पैसे मांगने उसके घर जाता हूँ तो मारपीट करने पर उतारू हो जाता है! मुझे मेरे 5 हज़ार रूपये दिलावाये! मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी थाना पुलिस को रेपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए!
