आबकारी के 5 प्रकरण दर्ज, 1 लाख रूपये की अवैध शराब जब्त
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं ग्वालियर संभाग आबकारी उपायुक्त संदीप शर्मा के निर्देशों के तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिले में वृत्त श्योपुर के ढोढर, बगदरी में दबिश दी गई, आबकारी बल द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 5 प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त कार्रवाई में 34 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई और 1100 किलोग्राम लाहन मौके पर नष्ट किया गया, जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 01 लाख 16 हजार 800 रुपये पाई गई।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेंन्द्र तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, विकास श्रीवास्तव, कोकसिंह रावत एवं श्री वृगभान जाटव उपस्थित रहें।