नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 गिरफ्तार 5 arrested while taking action against drug trade
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए बून्दी पुलिस ने बड़ी कार्यवही कर 6 ग्राम 320 मिलीग्राम अवैध स्मैक, 900 ग्राम अवैध गांजा तथा 23 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब हैं कि पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव ने जिले मे नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये थे। इस पर बून्दी पुलिस द्वारा 1 ही दिन में अलग अलग जगहो पर कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना देई व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये 6 ग्राम 320 मिलीग्राम अवैध स्मैक जप्त कर आरोपी हेमराज उर्फ सावरा पुत्र शोकरण निवासी नसिया कोलोनी थाना देई जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना डाबी व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये 22 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त कर आरोपी देवलाल पुत्र भवाना निवासी डोरा थाना डाबी जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया।
नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 गिरफ्तार 5 arrested while taking action against drug trade
पुलिस थाना सदर द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वाले ओमप्रकाश पुत्र देवलाल निवासी सींता थाना नमाना जिला बून्दी को गिरप्तार कर 560 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया । पुलिस थाना हिण्डोली द्वार 340 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर तस्कर जगदीश प्रसाद पुत्र रामस्वरुप निवासी सोला की झोपडिया थाना हिण्डोली जिला बून्दी गिरफ्तार किया गया । पुलिस थाना तालेड़ा व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये 1 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त कर आरोपी रामावतार पुत्र भवरलाल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना तालेडा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया । उक्त सभी मामलो मे पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जाचं शुरु कर दी गई है। बून्दी पुलिस द्वारा नशे के कारोबार मे लिप्त कुल 5 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है, जो सभी अवैध नशे के कारोबार लिप्त है।