महासमिति महिला संभाग कोटा की 41 सदस्यों ने किए सुधासागर जी ससंघ के दर्शन
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- चन्द्रोदय तीर्थ क्षेत्र चांदखेडी पहुंची महासमिति महिला सम्भाग कोटा की सदस्यो ने मुनि श्री सुधासागर जी एवम समस्त संघ को सामूहिक अर्घ, श्रीफल शास्त्र जी भेट किये ।
महासमिति महिला सम्भाग कोटा की अध्य्क्ष श्रीमती मधु शान ने बताया कि प्रातः6 बजे बस से 41 सदस्यो की टीम रवाना हुई। सुनीता नगेदा एवम महासमिति के मंत्री जे.के जैन, अशोक कासलीवाल ने मंगल ध्वजा दिखाई। मंत्री किरण जैन, संगीता कासलीवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने आहार दान दिया। जिसमें आहार दान के उपलक्ष्य में मधु शाह ने सोने की बिछिया मन्दिर जी मे स्वर्ण काम के लिए भेट दी । कोटा सम्भाग से निशा वेद, संगीता शैलेन्द्र, संगीता रावका प्रिय, शालिनी कविता दुगेरिया, सुमित्रा कंसल, नीलिमा शाह, ज्योति बाकलीवाल सीमा जैन विमला जैन, सहित 41 सदस्यों की टीम ने पूर्ण अतिशय आदिनाथ भगवान के एवम समस्त मुनि संघ के दर्शन का लाभ प्राप्त किया।