रजतगृह कॉलोनी में आमजन के लिए 4 बैंचे समर्पित
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जनजागरण सेवा समिति द्वारा रजतगृह कॉलोनी गेट नं. 3 पर स्थित पार्क में 4 बैंचें लगाई गई। समिति सचिव विनोद जोशी ने बताया समिति की प्रेरणा से कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा मधु नुवाल, सभापति, नगर परिषद्, बून्दी के आतिथ्य और तेजमल शर्मा, अध्यक्ष, कर्मचारी सहकारी समिति की अध्यक्षता में आमजन के विश्राम की दृष्टि से लगवाई गई 4 बैंचों को आमजन को समर्पित किया गया। इस अवसर पर रामराज अजमेरा, मुक्तिदत्त शर्मा, ज्ञान चन्द, सुरेन्द्र शर्मा, रामेन्द्र शर्मा, कपिल विजयवर्गीय, किषोर कुमार खत्री, समिति प्रवक्ता राकेश सक्सेना, राशिद हुसैन, राजू सहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे।