26 अप्रैल अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने निर्देश
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना को पत्र जारी कर कहा है कि 26 अप्रैल 2020 अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले एकल विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनों में बाल विवाह होने की संभावना रहती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजनान्तर्गत होने वाले एकल विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनों पर निगरानी रखे। यदि किसी विवाह में बाल विवाह किये जाने की संभावना हो तो अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही 26 अप्रैल 2020 अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यालय पर उपस्थित रहकर परियोजना कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर बाल विवाह पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करें।