26 नवंबर की हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने श्रमिक ,किसानों और कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर 26 नवंबर को आयोजित देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव और सचिव मंडल सदस्य शैलेन्द्र शैली ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि एटक सहित अधिकांश श्रमिक ,किसानों ,कर्मचारियों के संगठनों द्वारा आयोजित इस हड़ताल का विशेष महत्व है। इस संगठनों द्वारा अपनी एकता का मजबूती से प्रदर्शन कर सरकार की जन विरोधी नीतियों और प्रतिगामी ,फासीवादी प्रवृत्तियों का कड़ा प्रतिरोध किया जा रहा है ।यह हड़ताल और आंदोलन भाजपा सरकार को कड़ी चेतावनी है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हड़ताल में शामिल संगठनों के प्रति अपनी एकजुटता को व्यक्त कर सभी मांगों का समर्थन किया है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने सभी सदस्यों से इस हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आव्हान किया है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हड़ताल की तैयारियों के तहत जनता को लामबंद करने के प्रभावकारी प्रयासों हेतु साथियों को बधाई दी है ।