रोटरी नेत्र चिकित्सा शिविर में 222 रोगियों ने करवाई जांच , 68 रोगियों के किए लैंस प्रत्यारोपण

रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटौदी ने बताया कि शिविर में जिले भर से आए 222 रोगियों ने जांच कराई जिसमें से 68 रोगियों को जांच के पश्चात लैंस प्रत्यारोपण किया गया । जिनका निशुल्क ऑपरेशन नीमच बूंदी आई अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा । मुख्य अतिथि डोगरा ने शिविर में आए सभी रोगियों को रोटरी क्लब की ओर से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और रोटरी क्लब की सेवा कार्यों की प्रशंसा की । नेत्र शिविर में नेत्र रोग रेटिना विशेषज्ञ डॉ. अर्णव सरोया द्वारा रोगियों की आंखों की जांच की गई और डॉक्टर चंचल डॉक्टर ,,नाहर सिंह ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी
। प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रप्रकाश सेठी ने स्वर्गीय शीला दौराश्री के जीवन परिचय को प्रस्तुत किया । शिविर में सहायक प्रांत पाल घनश्याम जोशी, पूर्व सहायक प्रांतपाल लक्ष्मी चंद गुप्ता , चंद्रप्रकाश सेठी , सत्यनारायण सारस्वत , द्वारका लाल बिरला, जितेंद्र छाबड़ा ,हाशम भाई , ऋतुराज दाधीच ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान इदरीश बोहरा , महेंद्र जैन , लोकेश ठाकुर, राकेश सुवालका , सूर्य प्रकाश दोराश्री , संजय दोराश्री , सुरेंद्र भारद्वाज ,संजय गौतम, हर्ष सोनी ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी । कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन ऋतुराज दाधीच व जितेंद्र छाबड़ा ने किया । सचिव सुरेश जागोटिया ने आभार जताया ।