वन विभाग कर्मी के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-देई थाना क्षेत्र में बीते माह वनकर्मी के साथ मारपीट करने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आरोपी खाना बागडी, कमलेश उर्फ कमल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
11 फरवरी को वन अधिकारी चैतपुर बन्द्रकान्त ने रिपोर्ट दी थी कि गुढासदावर्तिचा वन क्षेत्र की रात्रि गश्त के दौरा एक बोलेरो पिकअप दिखाई दी, जिसे रुकवाकर चैक किए जाने पर इसके अन्दर विलायती बबूत (ज्यूलीफ्लोरा) की गीली लकड़ी भरी हुई थी। जिसका वजन लगभग 5 टन था। पूछताछ में ड्राइवर ने उक्त लकड़ी को वन क्षेत्र से लाना बताया गया। इसके बाद उक्त लकड़ी व गाड़ी को जब्त कर जेतपुर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान कान्ता बागडी, कमल गुर्जर सहित अन्य 8-10 लोगों ने लाठी डंडो से हम पर हमला कर दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।