मनीष मीणा हत्याकाण्ड में आमरण अनशन पर बैठे 19 लोगों का अनशन समाप्त
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मनीष मीणा हत्याकाण्ड में न्याय की मांग को लेकर 19 अनशनकारियों का आमरण अनशन मंगलवार को छठे दिन समाप्त हो गया। मनीष मीणा के पिता रामलक्ष्मण मीणा और कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन तुड़वाया। मनीष मीणा की मां गायत्री देवी की लगातार गिरती हुई सेहत और अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट के बाद मनीष मीणा के पिता राम लक्ष्मण मीणा ने भावुक होकर को सभी अनशनकारियों से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया।
*अपना बेटा खो चुका हूँ और को नही खोना चाहता*
स्व.मनीष मीणा के पिता रामलक्ष्मण मीणा ने मनीष की मां गायत्री देवी की गम्भीर स्थिति व सभी अनशनकरियो के गिरते हुये स्वास्थ्य को देखते हुये कहा सभी अनशनकारियों से कहा कि मैं अपना बेटा खो चुका हूं लेकिन अब और किसी को नहीं खोना चाहता।
*जिला प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव*
वहीं जिला प्रशासन की ओर से आंदोलन के दौरान अनशन का हवाला देते हुये अनशनकारियों द्वारा की जा रही मनीष मीणा के परिवार को एक करोड रुपये की सहायता की मांग का उल्लेख करते हुये राज्य सरकार कोभेजे गये प्रस्ताव की प्रति दी गयी।वही जिला पुलिस द्वारा केस ऑफिसर स्कीम में इस केस को लेने के आदेश की प्रति भी दी गयी।स्व.मनीष मीणा के पिता के आग्रह और अनशनकारियों के स्वास्थ्य को देखते हुये मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया।
*चिकित्सालय व कलेक्ट्रेट पर तुड़वाया अनशन*
राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती अनशनकारी राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा,स्व.मनीष मीणा की माँ गायत्री बाई,हरिओम मीणा,समाजसेवी डॉ किशनलाल मीणा,टोनू मीणा व बच्ची बाई मीणा,पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी,पप्पूलाल मीणा व हजारी बाई मनीष मीणा के पिता राम लक्ष्मण मीणा और कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।प्रहलाद गुंजल ने सभी अनशनकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।मनीष के पिता का भी सभी ने माल्यार्पण कर व जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।वहीं बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन स्थल पर अनशन कर रहे मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,उलेड़ा के पूर्व सरपंच नेमीचन्द वर्मा,नया गांव उपसरपंच मदनलाल गुर्जर,ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजूना, समाजसेवी धन्नालाल मीणा, सोहनलाल मीणा, रामदेव मीणा, मीरा बाई जिला कलेक्ट्रेट पर स्वर्गीय मनीष मीणा के पिता राम लक्ष्मण मीणा और कांग्रेस नेता प्रहलाद कुंजल ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और सभी अनशनकारियों का स्वागत किया।
*ये रहे उपस्थित*
इस अवसर पर मीणा समाज के संरक्षक पूर्व प्रधान जयकिशन मीणा,अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हरिप्रसाद कवरिया,पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा एडवोकेट हेमराज मीणा नाडाहेत, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा, एडवोकेट देवराज मीणा, पूर्व सरपंच चेतराम मीणा, हरीश मीणा,जितेंद्र शर्मा, अनिल मीणा, देवकरण मीणा, सौभागमाल मीणा,रामेश्वर मीणा, युवा मीणा अध्यक्ष मुकेश मीणा, राकेश आमली, रामस्वरूप मीणा,पन्नालाल मीणा,जयप्रकाश मीणा, गीत राम मीणा, लेखराज मीणा सुरेश मीणा ,विनोद मीणा, मनोज मीणा, जेके मीणा आदि उपस्थित रहे।
*सरकार संवेदनहीन हुयी-गुंजल*
कोटा बूंदी लो सभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजन ने कहा कि मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय को लेकर राज्य सरकार संवेदनहीनता पर उतर गई है पीड़ित परिवार को सहायता कस प्रस्ताव भेजना और अभी तक सहायता नहीं देना असहनीय है उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आगे आंदोलन किया जायेगा।