राजस्थानस्वास्थ्य

सर्वेन्द्रियाणां नयनं प्रधानम् के मन्त्र के साथ नेत्र चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन , 174 पेंशनर्स लाभान्वित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com– अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा ने कहा कि सर्वेन्द्रियाणां नयनं प्रधानम् सभी इन्द्रियों में सबसे महत्वपूर्ण इंद्री आंख है। शर्मा ने बताया की उत्कृष्ट व आधुनिक नेत्र चिकित्सा बूंदी में लाने का श्रेय डॉ. संजय गुप्ता को जाता है, जो विगत 06 वर्षो से निरंतर निस्वार्थभाव से गरीब व असहाय रोगियों की सेवा कर रहे है।

उन्होंने कहा की सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के नेत्र उपचार, नेत्र आपरेशन व बिलों के पुनर्भरण की सुविधा अब अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल उपलब्ध हो गई है, जिसके लिए उन्होंने डॉ संजय गुप्ता को धन्यवाद दिया।

पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने कहा की आधुनिक सुविधा से युक्त आधुनिक तकनीक से नेत्र आपरेशन करा कर पेन्शनर्श पुनः भरण भी प्राप्त कर सकेंगे। पूर्व में पुनः भरण की सुविधा नहीं होने के चलते पेंशनर्स समाज इस अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। महावर ने कहा की पेंशनर्स समाज को इस सुविधा का लाभ लेने में कोई परेशानी आ रही हो तो वह हमसे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है।
पेंशनर्स समाज के महामंत्री रामेश्वर मीणा ने बताया की शिविर में 174 पेंशनर्स लाभान्वित हुए है।
शिविर में चयनित पेंशनर्स रोगियों का आपरेशन विश्व की सर्वश्रेष्ठ फेको मशीन सोवेरियन कॉम्पैक्ट व्हाइट स्टार फेको मशीन द्वारा बिना इंजेक्शन , बिना टाँके व बिना पट्टी के दर्द रहित तकनीक के टोपिकल फेको पद्दति से किये जायेंगे।
पेंशनर्स समाज के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम, कार्यालय सचिव बृज सूंदर, कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी, प्रान्तीय प्रतिनिधि महावीर प्रसाद, रवि शंकर, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल और अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।