क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

17 लीटर हाथ भट्टी अवैध मदिरा जब्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा एवं ग्वालियर संभाग आबकारी उपायुक्त  संदीप शर्मा में मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी  कमल सिंह सिकरबार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी  कमल सिंह सिकरवार ने बताया कि आबकारी वृत कराहल के निमोदामठ क्षेत्र में दबिश दी गई, आबकारी बल द्वारा की गई कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण दर्ज किये गये। लगभग 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं 650 किलोग्राम लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 68,400 रुपये पाई गई।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  संजीव कुमार धुर्वे, सुश्री निधि जैन, आरक्षक  राजेंद्र शर्मा,  कोक सिंह रावत,  विकास श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com