होटल वेलकम एन.एच.52 मे सदिग्ध गतिविधियो मे लिप्त 14 व्यक्ति गिरफ्तार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सदर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात नेशनल हाईवे रामगंज बालाजी रोड स्थित होटल वेलकम पर रेड डालकर 14 युवकों और 6 युवतियों को डिटेन किया है। पूछताछ के बाद युवतियों को छोड़ दिया। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक बूंदी, बारां और झालावाड़ के निवासी हैं। वहीं युवतियां जिले से बाहर की रहने वाली हैं।
सदर थाना प्रभारी रमेश चंद आर्य ने बताया कि वेलकम होटल में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बुधवार देर रात हाईवे पर गश्त कर रहे थे। तभी एक होटल के बाहर नशे की हालत में कुछ युवक झगड रहे थे। पुलिस पहुंची तो वे भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो वहां कई युवक-युवतियां मिले। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की। युवतियों को पूछताछ के बाद सखी सेटर छोड दिया गया।14 युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि थानाधिकारी रमेश चंद आर्य कार्यभार संभालने के साथ ही अपराधिक कार्यों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं।
थानाधिकारी आर्य की कार्यप्रणाली को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी प्रशंसा होने लगी है। थानाधिकारी आर्य के एक्शन में आते ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हुए भूमिगत। गिरफ्तार आरोपियों में कागजी देवरा खटीको की गली निवासी 42 वर्षीय राकेश खतरी पुत्र छोटू लाल खतरी, देवपुरा एसके मार्ट के पीछे गोविन्दनगर निवासी मुकुल गुरवानी पुत्र अशोक गुरवानी, संडीला नैनवा थाना निवासी कैलाश मीणा पुत्र मोरपाल मीणा, भरता बावडी निवासी लोकेश मेघवाल पुत्र भैरु लाल, छोटी जांवटी गांव निवासी अजय पुत्र रामप्रकाश मीणा, उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार, बांरा कोटा रोड होण्डा शोरुम के पास निवासी मनीष पुत्र महेश जाति धाकड, बांरा तेल फैक्ट्री निवासी दिनेश पुत्र सत्यप्रकाश जाति माली, बांरा वार्ड नं 1 मेल खेडी रोड निवासी कुंज बिहारी नागर पुत्र सत्यनारायण नागर, अंता बम्बूलिया कलां निवासी नीरज गोस्वामी पुत्र कुजबिहारी, बांरा मण्डोला निवासी सुरेश पुत्र बाबूलाल माली, बांरा खेरोली निवासी चेतन पुत्र रामचन्द, झालावाड खानपुर निवासी रवि पुत्र दुर्गा नागर, एमपी मन्दसौर निवासी अरुण पुत्र जगदीश भाट शामिल है।