107 दिन बाद मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में 107 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गई है। जैसे ही इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली वैसे ही अफसर सतर्क हो गए। विभागीय अफसरों ने तुरंत कोरोना पॉजीटिव युवक को सूचना देकर सतर्क कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोरमी के सुजानपुरा निवासी सतेंद्र सिंह गुर्जर, मर्चेन्ट नेवी में जवान है। वो 3 अगस्त को दुबई से भिंड आया था। इसके बाद वो अपने घर में ही रह रहा था। युवक ने 11 अगस्त को पहली कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके बाद दूसरी वैक्सीन युवक को 12 सितंबर को लगाई गई। युवक अपने गांव, गोरमी, भिंड व ग्वालियर समेत अन्य नाते-रिश्तेदारों से मेल मिलाप करता रहा। दो रोज पहले युवक ने ग्वालियर पहुंचकर मर्चेन्ट नेवी की जॉब पर जाने के लिए दुबई के लिए तैयारी की। हवाई सफर से पहले युवक ने आरएपीडीआरपी टेस्ट ग्वालियर पहुंचकर निजी लैब में कराया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भिंड स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई। इस पर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जिला महामारी नियंत्रण डॉ अवधेश सोनी ने फोन से सतेंद्र से संपर्क किया। सतेंद्र ने स्वयं को ट्रेन में होना बताया। इस पर डॉ सोनी ने कहा कि आप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। आप स्वास्थ्य नहीं है। आप दुबई नहीं जा सकते है। आप हवाई यात्रा नहीं कर सकते है। ना ही देश छोड़कर दूसरे किसी देश में आपको प्रवेश दिया जाएगा। परेशानी से बचने के लिए आप वापस अपने घर लौट आए।
जानकारी देने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जवान के घर पहुंची है। परिवार में सात सदस्य थे सभी के सेम्पल लिए गए। सभी को दवाएं देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। बताया जाता है कि जवान का घर गांव से दूर खेतों में है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर डॉ सोनी का कहना है कि जिले में अंतिम बार 30 जून को मरीज मिला था। इसके बाद पुन: मरीज मिला है। मरीज की ट्रेबल हिस्ट्री तलाशी जा रही है।