लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते से 1009 प्रकरणों का निराकरण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं लीलाधर सोलंकी, प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में वर्ष की चतुर्थ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला न्यायालय मंे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ लीलाधर सोलंकी, प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्तागण, जिला न्यायायलय श्योपुर के सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, कर्मचारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिला न्यायालय श्योपुर में प्रीलिटिगेशन मामलों के लिए विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, बैंक एवं बीएसएनएल, लैण्डलाईन आदि के प्रकरणों के निराकरण हेतु पृथक-पृथक स्टॉल लगाये गये, जिन पर भारी संख्या में लोग अपने निराकरण के लिए स्टॉलों पर मौजूद थे तथा प्रकरणों में राजीनामा करने पर लोक अदालत स्मृति चिन्ह के रूप में फलदार पौधे पक्षकारों को प्रदान किये गये।
नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के विभिन्न विभागों के करीब 703 मामलें निपटाए जाकर राशि रूपये 21528010 की वसूली की गई। जिसमें समस्त बैंकों के करीब 78 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 16693900 रूपये राशि की वसूली की गई। विद्युत विभाग के लगभग 273 मामले निराकृत कर 3539000 रूपये राशि की वसूली की। नगर पालिका के लगभग 327 निपटाए जाकर 1209173 रूपये राशि की वसूली की। वन विभाग के लगभग 22 मामले निराकृत कर 80750 रूपये राशि की वसूली की। बीएसएनएल के लगभग 03 प्रकरणों का निराकरण कर 5187 रूपये राशि की वसूली की गई।
जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर के न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों ने कुल 306 मामलों का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना के 11 मामलों में 6920000 रूपये राशि का मुआवजा दिलाया गया तथा चैक बाउंस 34 मामलों में 7205543 रूपये राशि तथा आपराधिक प्रकरण के 132 मामलों में निराकरण किया गया एवं विद्युत विभाग के 88 मामलें निराकृत कर 1879272 रूपये राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 1009 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण हुआ एवं राशि रूपये 38416445 रूपये की वसूली की गई।