ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

श्योपुर में शत प्रतिशत एवं विजयपुर में 99.84 प्रतिशत कार्य पूर्ण 620 मतदान केन्द्रों पर गणना फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

श्योपुर.Desk/ @www. जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा हैं। श्योपुर जिले की श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी 329 मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना फॉर्म डिजिटाइज कर दिए गए हैं। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 99.84 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 291 मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, शेष 35 मतदान केन्द्रों पर भी कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है।
इस प्रकार 655 मतदान केन्द्रों में से 620 मतदान केन्द्रों पर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। विजयपुर क्षेत्र के जिन 35 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा अभी तक गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को वापस नहीं किए गए हैं, वह शीघ्रता के साथ अपने-अपने परिवार की जानकारी भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे बीएलओ एप के माध्यम से गणना फॉर्म को डिजिटाइज कर निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर ऑनलाइन किया जा सके। इन 35 मतदान केन्द्रों पर 586 फॉर्म शेष बचे हैं, जो जानकारी भरकर वापस नहीं आए हैं। इसलिए ऐसे लोग तत्काल अपने बीएलओ को जानकारी भरकर गणना फॉर्म उपलब्ध करा दे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय जैन ने बताया कि, जिले के कुल 516986 मतदाताओं में से 517572 मतदाताओं के गणना पत्रक भरकर डिजिटाईज कर दिये गए है जो कि कुल मतदाताओं का 99.92 प्रतिशत है। जिले में अभी भी 586 गणना पत्रक मतदाताओं से प्राप्त होना शेष है। उन्होने ऐसे सभी मतदाताओं से अपील की है कि जिन्होंने भरे हुए गणना पत्रक बीएलओ को वापस नहीं किये है, वे शीघ्रता से अपने गणना पत्रक भरकर बीएलओं को उपलब्ध करा दें, जिससे उन्हें डिजिटाइज किये जा सकें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com