क्राइममध्य प्रदेश

हाई स्कूल परीक्षा में गलत प्रश्न पर 2 शिक्षक निलंबित

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा 2020 के सामाजिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र में भारत के मानचित्र में जोड़ी मिलाओ प्रश्न में आजाद कश्मीर का उल्लेख का किया गया है जो विसंगतिपूर्ण एवं आपत्तिजनक है। आयुक्त, लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने इस गंभीर लापरवाही के लिये व्याख्याता नितिन सिंह जाट और रजनीश जैन को निलंबित कर दिया है। दोनों व्याख्याता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

व्याख्याता नितिन सिंह जाट शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायसेन इस प्रश्न-पत्र के पेपरसेटर और रजनीश जैन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर मॉडरेटर थे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इन दोनों प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया है तथा प्रश्न-पत्र का मूल्यांकन 90 अंकों से किया जायेगा। इस संबंध में मूल्यांकन अधिकारियों को प्रथक से निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com