मध्य प्रदेश

हाइवे पर यातायात ने लगाया चेकिंग प्वाइंट, बस संचालकों में मचा हडक़ंप

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> एनएच-92 हाइवे पर बुधवार दोपहर यातायात पुलिस की यात्री बसों पर कार्रवाई करते हुए 30 वाहनों पर जुर्माना ठोकते हुए 17 हजार 500 का समन शुल्क बसूला गया। यातायात पुलिस ने दबोहा के पास खड़े होकर बसों के कागजात की जांच की। इस दौरान ऐसे बस ड्रायवर पर जुर्माना ठोका गया जो कि बिना वर्दी के थे। साथ ही नंबर प्लेट न होने पर बस पर जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक थाना प्रभारी आदित्य मिश्रा ने बुधवार दोपहर दबोहा मोड़ पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर बसों के कागजात जांचे। जिसे देखकर बस संचालकों में हडक़ंप मच गया और बसों को साइड में खड़ाकर बारी-बारी से सभी के दस्तावेज जांचे गये वहीं बस चालकों को हिदायत दी गई कि कोई भी चालक शराब के नशे में वाहन न चलाये, अगर पाया जाता है तो कार्रवाही की जायेगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com