ताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड.desk/@www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के समस्त कुष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने बाले स्पर्श कुष्ठ जारुकता अभियान की रुपरेखा (कार्ययोजना) तैयार की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा द्वारा सभी कुष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि उक्त अभियान में सभी कुष्ठ कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक अपना-अपना भ्रमण प्रोग्राम तैयार कर जनसामान्य को जागरुक करने के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक सभी ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में कलेक्टर महोदय द्वारा जारी अपील एवं संकल्प पत्रों का वाचन करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा ब्लॉक व ग्राम स्तर पर रैलियों का आयोजन करेंगे। प्रचार-प्रसार हेतु हेण्डबिल व स्टीकर आप सभी को जिला स्तर से प्रदाय किए गये है उनका वितरण करेंगे। उक्त कार्य में आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता एवं एमपीएस, एमपीडब्ल्यू मेल, फीमेल का भी सहयोग लेवें।

जिला कुष्ठ अधिकारी, डॉ. एस.के. ब्यास के द्वारा बताया गया कि भिण्ड जिले को एलसीडीसी (चर्मरोगी खोज अीिायान) में उत्कृठ कार्य करने के लिए भोपाल में जिला कुष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक में भिण्ड जिले को चार पुरुष्कार प्राप्त हुए है। म.प्र. में भिण्ड को तीन प्रथम पुरुष्कार मिलें है जिसके लिए जिले के कलेक्टर महोदय तथा स्वास्थ्य संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा महिला वाल विकास विभाग के अधिकारी, कार्यकर्ता असली हकदार है, इन सभी के सहयोग से यह संभव हुआ। दिल से सभी को धन्यवाद देता हॅू। डॉ. ब्यास के द्वारा सभी कुष्ठ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ”कुष्ठ के विरुद्ध, आखिरी युद्धÓÓ जिस तरह से एलसीडीसी अभियान को सफलता दिलाई है उसी तरह स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान को सफल बनायें तथा उक्त अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोगियों एवं उनके सम्पर्क में रहने बाले परिवार के सदस्यों की जांच करें तथा आवश्यकतानुसार कुष्ठ रोगियों को पद रक्षक जूते, स्पिलिंट, लकडी के हेन्डिल वाला तवा, चिमटा, सन्सी आदि ग्रिप ऐड प्रदान की जावें तथा कुष्ठमुक्त रोगियों को सम्मानित किया जावे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com