समर्पण संस्था के 180 सदस्यों ने ए यु जयपुर मैराथन में दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश
जयपुर.KrishnaKantRathore/@www.rubarunews.com – मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के 180 सदस्यों ने एयू जयपुर मैराथन में पर्यावरण, स्वच्छता व सेवा के सामाजिक जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन किया । संस्था सदस्यों ने टीम के साथ 6 किमी. ड्रीम रन में भाग लिया । जिसकी शुरुआत में सभी सदस्यों ने समर्पण प्रार्थना की जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही ।
इस ड्रीम रन में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के निर्देशन में माइक पर स्वच्छता व पर्यावरण के नारे लगाते हुए संस्था सदस्य आगे बढ़े ।सदस्यों के हाथों में संस्था के बैनर के साथ कुल 25 सामाजिक जागरूकता संदेशों की तख्तियां थीं । इन तख्तियों पर ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार “, “क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी ।यही है मेरी ड्रीम सिटी”, “रक्तदान महादान”, “Save environment save life”, “Be a part of the solutoin, not the polution”, “एक दो एक दो, पेड़ काटना छोड़ दो”, “Save a life give blood,” “Excuses never save life, blood donation does”, “पर्यावरण का रखे ध्यान तभी बनेगा देश महान ” आदि स्लोगन फ्लेक्स पर लिखे हुए थे ।
संस्था टीम में संस्था के मुख्य संरक्षक श्री धर्मपाल,श्री द्वारका प्रसाद बुनकर, श्री रामजी लाल बैरवा उपाध्यक्ष एडवोकेट रामदयाल बैरवा, संयुक्त सचिव सिमरन चौधरी व एडवोकेट राकेश संचेती, प्रवक्ता रामलाल “रोशन”, संरक्षक श्रीमती सुमित्रा पाल व श्री मनोज स्वरूप सहित सैकड़ों सदस्य शामिल रहे ।