समता एक्सप्रेस रोकने हेतु सांसद से मांग की
दतिया/@www.rubarunewsworld.com>> भिंड सांसद संध्या राय को उनके दतिया आगमन के अवसर पर दतिया नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता द्वारा समता एक्सप्रेस का दतिया में हॉल्ट किए जाने एवं प्लेटफार्म क्रमांक 2 के तरफ के रास्ते का शीघ्र निर्माण कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा । उनके द्वारा आदरणीय सांसद को बताया गया कि दतिया से प्रातः 8:00 बजे से और दोपहर 1:00 बजे तक कोई भी ट्रेन ग्वालियर की ओर नहीं जाती है। जिसके कारण यहां के निवासी विद्यार्थियों कर्मचारियों एवं व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इसीलिए उनके द्वारा समता एक्सप्रेस का दतिया में हॉल्ट किए जाने की मांग की गई नगर अध्यक्ष द्वारा आदरणीय सांसद को ज्ञापन सौंपा गया और शीघ्र ही समता एक्सप्रेस का हाल्ट कराए जाने एवं प्लेटफॉर्म 2 का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग रखी इस अवसर पर किसान संघ के पूर्व जिला मंत्री कौशल दुबे भी साथ रहे।