ताजातरीनमध्य प्रदेश

ईमानदारी की मिसाल, कर्मचारी को मिला मोबाइल एएसआई को लौटाया

दतिया@www.rubarunews.com>> आज के दौर की भागती भरी जिंदगी में हर व्यक्ति व्यस्त होने के कारण किसी ना किसी प्रकार से अपनी महत्वपूर्ण चीज उनके हाथ से गुम हो जाती है और गुम हुई चीज के कारण वह व्यक्ति काफी परेशान हो जाते हैं। इन सबके बीच ऐसे कई मामले ऐसे हैं कि गुमी हुई चीज व्यक्ति को मशक्कत करने के बाद भी हासिल नहीं हो पाती है। लेकिन इस भीड़ भाड़ की दुनिया में ईमानदार लोगों की भी कमी नहीं है। जिसको देखते हुए ईमानदार व्यक्ति मिली हुई चीज को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी ईमानदारी का परिचय देते हैं। ऐसा ही मामला दतिया शहर से सामने आया है, जहां तहसील में पदस्थ कर्मचारी राजू रायकवार को भोपाल से दतिया आए एएसआई बाबूलाल का मोबाइल मेडिकल कॉलेज के आसपास गिर गया था, जो कर्मचारी को मिला। कर्मचारी ने अपनी सूझबूझ और ईमानदारी का परिचय देते हुए संबंधित व्यक्ति से जानकारी कर इस मोबाइल के बारे में बतलाया और गुमा हुआ मोबाइल एएसआई को सुपुर्द किया। कर्मचारी द्वारा इमानदारी से मोबाइल लौटाने पर एएसआई ने कर्मचारी की भूरी भूरी प्रशंसा की है ओर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com