श्री मोहन दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर
दतिया। श्री देवनारायण भगवान मन्दिर पविया का बाग दतिया प्रांगण में पाँच दिवसीय ससंगीत श्रीराम कथा का आयोजन दिनाँक 15 से 19 फरवरी 2020 तक दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया जारहा है।
आयोजित पाँच दिवसीय श्री श्रीराममकथा साकेत वासी श्री मोहन दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर की जारही है।
श्रीराम कथा पं. रामकुमार दुबे शास्त्री जौनियाँ वालों के श्रीमुख से की जा रही है। शास्त्री जी द्वारा आज कथा में सती प्रसंग प्रस्तुत करते हुए “कछु न परीक्षा लीन्ह गुसाईं,
कीन्ह प्रणाम तुम्हारिहिं नाईं।” की व्याख्या की। जिसमें सती जी व भगवान शंकरजी के बारे में कथा सुनाते हुए भगवान श्रीराम जी से सतीजी के मिलने का प्रसंग बताया। साथ ही अन्य प्रसंगों को प्रस्तुत किया।
श्रीरामकथा में परीक्षत श्री श्री 1008 महंत श्री नारायण दास महाराज हैं। आयोजक महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत श्री रामबालकदास जी त्यागी महाराज व
व्यस्थापक समस्त क्षेत्रवासी हैं।
आज कथा में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने शास्त्री जी का सम्मान करते हुए कथा श्रवण की। उनके साथ भूपेन्द्र गुर्जर, पातीराम पाल व अन्य उपस्थित रहे। श्रीराम कथा में महाराम सिंह दाऊ, रघुनाथ सिंह गुर्जर, सरदार सिंह गुर्जर बब्बू राजा, राजभान सिंह गुर्जर, प्रदीपसिंह गुर्जर, संजू सिंह गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर आदि समाज के अन्य साथी व्यवस्था में सहयोगी हैं।