मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

श्योपुर में कोरोना से हुई चौथी मृत्यु,-आज मिले अपर कलेक्टर सहित 15 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> श्योपुर में आज सवेरे  कोरोना से हुई चौथी मृत्यु जिनकी उम्र 54 वर्षीय हैं जो कि खराब तबियत के कारण पहले से ही कोटा एवं फिर जयपुर में भर्ती थी। जिले में बढ़ते संक्रमण की बात की जाए तो , जिले में आज 15 संक्रमित मिले है जिनमे श्योपुर जिले के अपर कलेक्टर, अस्पताल मे covid19 की ड्यूटी में नियुक्त एक 25 वर्षीय डॉक्टर ,दो 26, एवं 32 वर्षीय महिला , और एक 32 वर्षीय पुरूष एवं एक 20 वर्षीय युवती शामिल है एवं रात्री आई ग्वालियर की रिपोर्ट में 09 संक्रमित और मिले है जो कि सभी करहाल और बड़ोदा के निवासी बताये जारहे है। यह बढ़ता आंकड़ा जिलेवासियों के लिए चिंताजनक होसकता है।
जिसके बाद 24 घन्टे के आंकड़ों के बाद कुल संक्रमितों  का आंकड़ा 454 होगया है, एवं 339 लोग पूर्ण स्वस्थ हो चुके है एवँ एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 80 होचुकी है । देश भर में आये 70000 नए मामलो के बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32,70,299 को पार कर चुकी है जिनमे 7,16,575 एक्टिव कैसस है एवं 59,997 लोग कोरोना के कारण अपनी जाम गवा चुके है।
मध्यप्रदेश में भी कुल संक्रमितों की संख्या 55800 होचुकी है जिनमे 12,225 एक्टिव कैसस है ।
कोरोना काल के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर में दिए बयान मे प्रदेश में सितंबर में स्कूल खुलने की संभावना पर इंकार करते हुऐ बतया की वायरस की स्थिति को देखते हुए ही ये फैसला लिया जाएगा।