श्योपुर कोरोना के आंकड़ो में आई गिरावट ,आज जिले में आज फिर मिले 03 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश के श्योपुर में जिलेवासियों के लिए राहत पूर्ण खबर जरूर आई है परंतु कोरोना का खतरा अभी थमा नही है।
आज जिले में आये कुल 118 सैम्पल में आज 03 संक्रमित मिले है।
श्योपुर में आये संक्रमितों का आँकड़ा~
● जिला अस्पताल से आये 34 सैंपल में 03 संक्रमित मिले है जिनमे 33 वर्षीय महिला पुराने अस्पताल से, 70 वर्षीय बुजुर्ग मेवाड़ से, 25 वर्षीय युवती ढोढर से संक्रमितों में शामिल है।
● पर राहत की बात श्योपुर वासियो के लिए यह रही कि GRMC से आये 58 सैंपल व DRDE से आये 26 सैंपल में सभी नेगेटिव पाए गए है।
बता दे कि बीती रात आई जाँच रिपोर्ट में सिर्फ एक 38 वर्षीय वार्ड-1 से पॉजिटिव आये थे।
जिसके बाद श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 842 होचूंकि है, जिनमे 704 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में एक्टिव कैसस की संख्या 133 करीब होगई है। जिले में अब तक 17,541 लोगो की कोरोना की जाँच होचुकीं है एवं वर्तमान में जिले में 159 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 61,70,426 को पार कर गया है, जिनमे 9,52,154 एक्टिव कैसस है औऱ 51,20,833 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 96,573 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,24,166 होचुका है ,जिनमे 21,912 एक्टिव कैसस है और 1,00,012 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।