श्योपुर के लिए राहत की खबर आज आई -72 सैम्पल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नही
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> दुनियाभर में 76 लाख से ज्यादा लोगो को संक्रमित कर चुका कोरोना वायरस भारत मे भी तेजी से जनसंख्या को प्रभावित कर रहा है। (मप्र) के श्योपुर में बीते दिनों DRDE भेजें गए 72 सैंपल में से श्योपुर के लिए आई राहतपूर्ण खबर आज नही मिले एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज
बात दे कि कल भी कोरोना का सिर्फ एक मामला सामने आया था।जो श्योपुर में बढ़ते कोरोना की कमी को दर्शाता है।बता दे की कोरोना श्योपुर में आम जन से लेकर, सरकारी अमलो तक भी अपने कदम बढ़ा चुका है। जिसके बाद कई कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया एवं जिला चिकित्सालय अनुसार कोरोना के मामलों में बीते दिनो की अपेक्षा कमी दर्ज हुई है आज भी 3 संक्रमितों को डिस्चार्ज कर वापस भेजा गया , लेकिन अभी भी जिला चिकित्सालय कई तरह की सुवास्थ सुविधाओं की कमियों के बीच मरीजो का इलाज कर रहा है, एवं देश की बात करे तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 386 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में भले ही तेजी देखी जा रही हो लेकिन देश में तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं अब तक कोरोना को मात देकर 1,56,927 लोग वापस लौट चुके है।