श्योपर जिले में आज मिले 17 कोरोना संक्रमित , जिले में आंकड़ा हुआ 822
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्यप्रदेश पर बढ़ता कोरोना का खतरा सिर्फ बडे शहरों तक सीमित नही हैं म. प्र. के हर छोटे जिले के साथ साथ श्योपुर जिले में भी आज आये 245 सैम्पल्स में कुल 17 संक्रमित मिले है। आज जिला अस्पताल से आये 28 सैंपल में मिले 03 संक्रमित जिनमे 41 वर्षीय महिला व 14 वर्षीय युवक वार्ड -7 स्टेशन रोड , और एक 20 वर्षीय युवती चकबमुलिया से संक्रमितों में शामिल है।जिला अस्पताल से आई दूसरी 25 लोगो के सैंपल में 07 पॉजिटिव मरीज मिले जिनमे पुर्व नपा अध्य्क्ष के परिवार के सदस्य बड़ोदा रोड से, 57 बर्षीय महिला विकास नगर, 64 वर्षीय बुजुर्ग टोडी बाजार से, 24 वर्षीय युवक जिला कोर्ट से, 50 वर्षीय पुरूष वार्ड-11, और 50 वर्षीय पुरुष आवदा कोरोना संक्रमितों में शामिल है।
रात्रि आयी GRMC से आये 93 जाचं रिपोर्ट में 06 संक्रमित पाए गए जिसमे 37 वर्षीय पुरुष गर्ल्स कॉलेज , 27 वर्षीय जैन होटल के पीछे से, 40 वर्षीय महिला वार्ड-11 , तीन अन्य संक्रमित बगदिया व प्रहलाद पूरा से,पॉजिटिव मिले। और सामुदायिक हेल्थ सेंटर विजयपुर से आये 25 सेंपल में 30 वर्षीय पुरुष वीरपुर के कोरोना संक्रमित मिले है। जिले वासियो के लिए अच्छी खबर यह रही कि सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा के 50 सैंपल और सामुदायिक हेल्थ सेंटर कराहल एवं DRDE के 25 सैंपल में सभी नेगेटिव आये है जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 822 होगई है जिनमे 647 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 168 एक्टिव कैसस है।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी 1,15,361 के पार होचुका है ,जिनमे 22,744 एक्टिव कैसस है और 81,475 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है। देश भर में नए कोरोना के मामलें सामने आने के बाद कोरोना का आँकड़ा 58,60,553 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 8,72,345 एक्टिव कैसस है, ओर 47,94,655 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 92,723 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकि है।