शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने की वेतन कटौती के विरोध मे पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत
नैंनवाँ (बून्दी).KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- – राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत वेतन कटौती को लेकर उपशाखा नैनवा के अध्यक्ष सुगन चन्द मीणा के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की।
संघ के मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि प्रथम चरण के आंदोलन में शिक्षकों ने मार्च माह के 16 दिवस का स्थगित वेतन को दिलवाने, उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर लगी रोक को हटवाने तथा सितंबर माह से अनिश्चित अवधि के लिए एक व 2 दिन का वेतन काटे जाने पर रोक लगाने की मांगों को लेकर उपखंड अधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे गये, हजारों शिक्षकों के द्वारा सरकार के खिलाफ कालीपट्टी बांधकर भी प्रदर्शन किया गया एवं मेल भेजे गए तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजे गए। परंतु सरकार शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को नहीं मानकर असंवेदनशीलता तानाशाही व निरंकुशता का परिचय दे रही है। जिसके चलते शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। सरकार की तानाशाही के खिलाफ संगठन द्वितीय चरण के तहत 6 अक्टूबर 2020 तक अधिकाधिक शिक्षकों से पोस्टकार्ड लिखवाकर मुख्यमंत्री को भेजेगा । पोस्टकार्ड अभियान शुरू करते समय जिला सभा अध्यक्ष राजाराम मीणा, उपशाखा अध्यक्ष सुगन चंद मीणा, सभा अध्यक्ष बृजमोहन पहाड़िया, मीडिया प्रभारी पंकज जैन, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, महिला मंत्री रुचिका वर्मा, विभा गौतम, ज्ञानचंद जैन, सुनीता मीणा, ममता गोयल,महेश नारायण शर्मा,बुद्धि प्रकाश चौधरी,मोहन प्रजापत,ओम प्रकाश नागर, कमालुद्दीन,रामधन चौधरी,मोहन प्रजापत,कृष्ण मुरारी सोनी रामफूल ,बंसी लाल मीणा, महावीर शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।