शाबिर अंसारी ने किया आदिवासी महिला के लिये एबी पोजिटव ब्लड का रक्तदान
श्य़ोपुर.आर के आंकोदिया/ @www.rubarunews.com- श्य़ोपुर जिला अस्पताल मे भर्ती आदिवासी महिला कल्लो कि डिलेवरी होनी थी लेकिन उसका हिमोग्लोबिन 4.4 रह गया था उसे तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी ब्लड बैंक के स्टोक मे एबी पोजिटव ब्लड खत्म हो गया था इस बात की सूचना स्वंय सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल के द्वारा राष्ट्र भक्त युवा संगठन के जिला अध्यक्ष संजय मंगल को अवगत कराया सिविल सर्जन ने बताया कि कल्लो नाम कि एक आदिवासी महिला जिला अस्पताल मे भर्ती है जिसकी डिलेवरी होनी है लेकिन उसका हिमोग्लोबिन कम है साथ ही महिला के साथ उसके कोई परिजन भी नही है शायद भर्ती कराके चले गये है ऐसी स्थिति मे महिला को रैफर भी नही कर सकते है इसके लिये इमरजेंसी मे डोनर बुलाकर एबी पोजिटव ब्लड की व्यवस्था कीजिए तब मुकेश मीणा हिरनीखेडा के सहयोग से 47 डिग्री की इस भीषण गर्मी मे श्योपुर मंडी गेट निवासी शाबिर अंसारी को जिला अस्पताल ले जाकर एबी पोजिटव ब्लड का रक्तदानदान करवाया तब जाकर पीडित महिला के अॉपरेशन के लिये ब्लड की व्यवस्था हो पायी