शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार वालों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क शुरू करने का निर्देश दिए
भोपाल@rubarunews.com के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने पुलिस मुख्यालय की बैठक में मध्यप्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार वालों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क शुरू करने के लिए निर्देश दिए। जिसमें शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्याओं के लिए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से हर संभव सहायता की जाएगी।
मध्यप्रदेश भोपाल के पुलिस मुख्यालय में एडीजी या आईजी रैंक के अधिकारी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार संबंधी समस्याओं में बच्चों के एडमिशन से लेकर अन्य असुविधा का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराएंगे। गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा जी के इस हेल्प डेस्क का आशय मध्यप्रदेश पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और साथ ही उनके सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए पालक के रूप में सरकार के कर्तव्य पालन करने का है।