शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में मास्क वितरण किए
दतिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात प्रदान की जाने वाली माताओं व बच्चों को सेवाओं/ सुविधाओं के हितग्राहियों को मिनी आँगनवाड़ी केंद्र क्र. 34 पर स्वदेश ग्रामोत्थान समिति एवं शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथ सेनेटाइज कराकर उन्हें मॉस्क वितरण कर वचाव के तरीके व उपाय बताए गए।
कोरोना वचाव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मानसिंह कुशवाहा पूर्व पार्षद नगर पालिका परिषद, रामजीशरण राय स्वदेश संस्था संचालक व सदस्य एमजीसीए, शुलभ यादव संचालक शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल ने टीकाकरण सत्र में आने वाले हितग्राहियों व उनके परिजनों को हाथ सेनेटाइज कराकर मास्क वितरण किए साथ ही शासन प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर सदस्य एमजीसीए अशोककुमार शाक्य सदस्य मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान, राजपाल सिंह परमार प्रगति संस्था, शिक्षाविद अखिलेश शर्मा, आशा दुबे एएनएम, भानुमति शाक्य आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरदार सिंह गुर्जर सदस्य डीसीआरएफ़, बबीता परिहार आशा कार्यकर्ता, पीयूष राय पीएलव्ही, गीता प्रजापति, जयंती प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
टीकाकरण सत्र के आयोजन में हितग्राहियों को शोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आशा दुबे एएनएम, भानुमति शाक्य आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, बबीता परिहार आशा कार्यकर्ता ने उनको सेवाएं प्रदान की। अशोककुमार शाक्य व सरदार सिंह गुर्जर, बलबीर पाँचाल ने कोरोना बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी। उक्त जानकारी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता भानुमति शाक्य ने दी।