वीरांगना झलकारी बाई के 190 वे जयंती समारोह में शामिल हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा
दतिया @rubarunews.com>>>>>>> मप्र शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया शहर के दतिया झांसी वायपास रोड पर कोली समाज द्वारा आयोजित वीरांगना झलकारी बाई के 190 वे जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कोली समाज के सामुदायिक भवन के बाउंड्री वॉल लिए 5 लाख रुपये की राशि दो किश्तों में देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कोली समाज के लोग आपस मे भी धन संग्रह करे थोड़ा थोड़ा जिससे समाज के हित का कार्य हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी. एल .लुहारिया रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने की। इस अवसर पर मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में कोली समाज की ओर से राजेन्द्र पटवा, बंसीलाल, आनंद पटवा कमलेश कोरी रामसेवक पटवा बी.आर शाकय, केशव वर्मा ने मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया, अमर दीप कंसोरिया, भगवानदास पटवा पूर्व मंडी अध्यक्ष, डॉ एस एन शाक्य सिविल सर्जन, मीरा सूत्रकार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कोरी समाज आदि का कोरी समाज की ओर से सम्मान किया गया। साथ ही कोरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत लोगों का भी सम्मान किया गया एवँ समाजसेवियों महेश कुमार पटवा, वंशीलाल शाक्य, रामप्रसाद वर्मा, कल्याण सिंह पटवा, कुंजीलाल वर्मा, हरगोविंद पटवा, जीवनलाल करोठिया पूर्व मंडी अध्यक्ष का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारे मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा एवं अन्य अथितियों का बी आर शाक्य, राकेश कुमार शाक्य, चंदन ओटावा, केशव वर्मा, बादाम पटवा, कमलेश वर्मा, आनंद पटवा, डॉ जी दास, रामस्वरूप शाक्य आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में कोरी समाज सभी लोग उपस्थित रहे एव माननीय मंत्री जी डॉ नरोत्तम मिश्रा को झलकारी बाई का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया सहित भाजपा नेतागण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।